योग शिक्षक संघ (दिल्ली) के तत्वाधान में , अखिल भारतीय विज्ञान दल (लखनऊ) एवं प्रयाग आरोग्यं केंद्र (योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास केंद्र) द्वारा YOGA FOR RURAL DEVELOPMENT के तर्ज पे ग्रामीण क्षेत्र में योग का प्रचार प्रसार आदरणीय प्रशांत शुक्ला एवं सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा एन. पी. सी. डी. सी एस. कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2015 से अब तक लगभग 71 योग प्रशिक्षक अपनी सेवाएं छह राज्यों में अपने घरों से सैकड़ों मील दूर जाकर दे रहे हैं। परंतु दुर्भाग्य वश अब उनकी सेवाएं 31 जुलाई,2020 को समाप्त की जा रही हैं। केवल राजस्थान, बिहार व गुजरात में 43 योग प्रशिक्षक कार्यरत हैं। इनमें लगभग सभी योग में स्नातकोत्तर हैं और कुछ तो एम. फिल. पीएच डी. डिग्री धारक हैं। कईयों की शादियां हो चुकी हैं व बच्चे भी हैं।अगर ऐसे समय में जब कोरॉना बीमारी से देश त्रसित है व रोज़गार के अवसर क्षीण से हो चुके हैं तो यह योग परंपरा की ध्वज धारक कहां जाएंगे व अपनी तथा अपने परिवार की रोजी रोटी कहां से जुटाएंगे।
Book My Yoga India's leading local search engine provides servises like..yoga trainers,yoga retreats,yoga events,Naturopathy, Accupressure ,yoga tour,online store for yoga,if you are looking for opportunity in yoga, medtation ,Acupressure..etc